मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अभी हाल में हुए दिल्ली दौरे के बाद से अटकले लगाई जा रहीं हैं कि जल्द ही धामी कैबिनेट में विस्तार होना है, इन सभी बातों के बीच अब एक नई बात निकल कर आ रही है कि कैबिनेट विस्तार के साथ वर्तमान में कैबिनेट मंत्री पद पर आसीन तीन मंत्रियों की कुर्सी पर खतरे की तलवार मंडरा रही है वहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चाए हैं कि पार्टी अपने एक पुराने जिताऊ विधायक को मंत्रीपद से नवाज़ सकती है
कुछ सूत्र यह भी बताते है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का मंत्रिपद छीनना तय है, उनके कुछ महीने पूर्व मारपीट के वायरल वीडियो से पार्टी और सरकार की हुई किरकिरी को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है इसके अलावा भी दो मंत्रीयो के नामों की चर्चा चल रही है जिनके मंत्रीपद छिन सकते हैं अब यह मंत्रीपद छीनने की तलवार किन 2 मंत्रियों की कुर्सी के पाए पर चलेगी और क्या शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की कुर्सी जाना तय है? धामी कैबिनेट के कैबिनेट में कौन 5 नए चेहरे मंत्रियों के रूप में शामिल होंगे यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा