सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली, बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानो को कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्पादन का अच्छा दाम मिले इसके लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था करने, और किसानो की आय दुगुनी करने के लिए उच्च मूल्य वाली फसलों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसानों को मोटे अनाजों के अधिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा है। किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कृषि, उद्यान एवं अन्य संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी से आयें, कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी