नशे का कारोबार देहरादून में फल फूल रहा है, देहरादून के कॉलेज में राज्य में रहने वाले और राज्य के बाहर अन्य राज्यों से आकर देहरादून में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भी नशे का कारोबार करने वाले सौदागरों की गिरफ्त में फँस रहें हैं, नशे के इस कारोबार पर रोक लगाने का पुलिस भी भरसक प्रयास कर रही है, और नशे के सौदागरों की धरपकड़ के प्रयास भी निरंतर पुलिस करती है, इस ही क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा रविवार को नंदा की चौकी पर तेज गति से आते हुए दो मोटर-साईकिल सवारों को चैकिंग के लिए रोका, जिनके कब्जे से तलाशी में मादक पदार्थ चरस व स्मैक बरामद हुयी।।अभियुक्तों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम संदीप पाठक पुत्र पाण देव पाठक निवासी ग्राम झोपा पो0 पिपका सल्ट अल्मोडा उम्र-20 वर्ष तथा गौतम मिश्रा पुत्र प्रेम किशोर निवासी ग्राम धौरा भाता थाना तनार जिला रायगढ छत्तीसगढ उम्र-19 वर्ष एवं दोनों ही श्री देव भूमि कॉलेज के छात्र है
अभियुक्तों से 30 ग्राम चरस और 03 ग्राम स्मैक बरामद की गई