- अभियुक्तो से 02 दान पात्र व 2500/-रु0 नगदी की गई बरामद
संग्राम सिह नेगी, अध्यक्ष, संस्कृति लोक कालोनी, शिव मन्दिर विकास समिति ब्राहमणवाला, हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून ने थाना पटेल नगर में 18 सितम्बर 2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कालोनी के शिव मन्दिर से दान पात्र को पैसो सहित चोरी करने के सम्बन्ध मे कोतवाली पटेलनगर पर तहरीर दी, जिस पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर छान बीन शुरू की। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर अलग अलग जगह लगे हुए CCTV कैमरो की फुटेज निकाली तो उसमे दो संदिग्ध व्यक्ति दो बक्से ले जाते हुए देखे गए, पुलिस ने मुखबिरों की मदद से कार्यवाही करते हुए मौ0 शहजाद और मौ0 तहसीन को चोरी किये 02 दान पात्र और 2500/-रु0 के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि यह दान पात्रदोनो ने संस्कृति लोक कालोनी ब्राहमणवाला से दिनांक 14-10-2023 की रात्रि को चोरी किये थे, बरामद दान पात्र को धनराशि के साथ पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।