कुछ दिन पहले राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में ह्रदय सम्बन्धी रोगों के उपचार और जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा कैथलैब की शुरुआत हुई जिसका केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीय और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोकार्पण किया गया था। वहीं इसके लोकार्पण के बाद दून मेडिकल कॉलेज में लोगों के उपचार को लेकर लगातार आवाजाही देखने को मिल रही है।
इस बात को लेकर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि कैथलैब के लोकार्पण को अभी कुछ ही दिन हुए हैं जिसके बीच अभी तक 15 एंजियोग्राफी और 5 एंजियोप्लास्टी हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे- जैसे मरीज़ आते हैं उनका उसी दिन या अगले दिन तक सभी जांच हो जा रही है और सबसे अच्छी बात यह है कि अभी तक जितने भी मरीज़ आये हैं वे सभी पूरी से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।