देहरादून में होने वाले नगर निगम चुनावों के सापेक्ष आज वार्ड 17 चुक्खुवाला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र भंडारी के समर्थन में भा ज पा से मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने एक जनसभा को सम्बोधित किया। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि हालांकि पिछले नगर निगम के कार्यकाल में देहरादून शहर और यहाँ के वार्डों में कई विकास कार्य हुए है पर पिछले एक वर्ष में नगर निगम बोर्ड भंग होने के बाद जबसे निगम प्रशासको को सौंपा गया है तब से शहर में होने वाले विकास कार्यों में अत्यधिक कमी देखने को मिली है।
मेयर प्रत्याशी ने कहा कि अगर इस बार नगर निगम में मेयर के रूप में उन्हें सेवा देने का मौका मिलता है तो उनकी प्रथम प्राथमिकता शहर में लगने वाले जाम से शहर की जनता को मुक्त कराना और बारिश के समय शहर के मुख्य मार्गो पर जमा होने वाले बारिश के पानी से होने वाली दिक्कत को के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करके इस समस्या से मुक्ति दिलाना होगा। साथ ही उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था तथा शहर को हरा भरा करना और वार्डों की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटो की समस्या और हर घर में स्वच्छ जल पहुँचे अपनी प्राथमिकताओं में बताया।
मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने वार्ड 17 चुक्खुवाला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र भंडारी के पक्ष में क्षेत्र के लोगों से वोट करने की अपील की।
वार्ड 17 से प्रत्याशी सत्येंद्र भंडारी ने बताया की क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है और उनकी प्राथमिकता वार्ड में जहां पर स्ट्रीट लाइट की कमी है वहाँ स्ट्रीट लाइटे लगवाना, पानी की समस्या से लोग ना जुझें उसके लिए ट्यूबवैल बनवाना और जहां पर सीवर लाइने क्षतिग्रस्त हैं उस क्षेत्र में सीवर लाइनो को दुरुस्त करना रहेगा।