कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल संगठन को बैन करने का वादा किया है जिससे बजरंग दल कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के खिलाफ खासा गुस्सा है यही कारण है कि देश भर में आज बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं
उत्तराखंड में भी कांग्रेस मुख्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय से पहले ही पुलिस ने वेरीगेट लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आने के बाद पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, इस दौरान दोनों तरफ से नारेबाजी भी हुई और बजरंग दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी देखी गई बजरंग दल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से की है जिसे बजरंग दल किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
जबकि कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह अपने प्रदर्शन के दौरान उग्र गतिविधियां कांग्रेस मुख्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे हैं उसे देखते हुए इस संगठन को बैन करना कांग्रेस की सही रणनीति है।