एसओजी और काशीपुर पुलिस ने नकली नोटों की छपाई व सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार कर करीब 22 लाख के नकली नोट, नोट छपाई की मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 का ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जिले में नकली नोटों के संचालक की शिकायते मिल रही थी, जिसपर काशीपुर सीओ एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था ।चैकिंग के दौरान काशीपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर काशीपुर पुराना ढेला पुल के पास सड़क किनारे बाईक के उपर बैठे अभियुक्तगण राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बैराज कालोनी मोहल्ला शक्तिनगर थाना व जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, वूटा सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भोगपुर पो० बढ़ापुर तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर को (वाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये) नकली करेंसी नोट 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया । दोराने पूछताछ अभियुक्तगणों की निशादेही पर बिजनौर बढ़ापुर भोगपुर स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र के अंदर जाली नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी, एक अदद प्रिंटर HP कंपनी एक अदद मिनी सीपीयू एक डाटा के बिल व एक अदद पेपर कटर जिसमें ब्राईट आफिस लिखा तथा एक पेपर रिम कुल 100 अदद एक तरफ छपे हुये जाली नोट दो बिना सीरियल नंबर अंकित नोट के पिछले सिरे के एक तरफ छपे हुये कुल 12 नोट तथा पूर्ण रूप से छपे हुये सीरियल नंबर के नोट बरामद किये।