एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा देहरादून जनपद में स्थित स्पा सेंटरों की चेकिंग करने व अनियमितता अथवा अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाये जाने पर स्पा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे
उस ही क्रम में नोडल अधिकारी AHTU / क्षेत्राधिकारी नगर नीरज सेमवाल के निर्देशन में AHTU प्रभारी उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में Ahtu टीम द्वारा डालनवाला पुलिस के साथ मिलकर डालनवाला क्षेत्र में स्थित स्पा सेण्टरों में चेकिंग अभियान चलाया गया
चेकिंग अभियान के दौरान तीन स्पा सेण्टरो डिवाइन स्पा, औरा स्पा व गोल्डन ओक स्पा में अनियमितता पाये जाने पर स्पा मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत धारा 83 के चालान किए गये ।