उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड की सियासत में फिर पूरी तरह से सक्रिय होने जा रहे है… दअरसल हरीश रावत ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने कहा कि वो शुक्रवार को दिल्ली जाकर, कांग्रेस नेतृत्व को कर्नाटक की निश्चित जीत के लिए बधाई देंगे। रावत के अनुसार, यह उनका सियासी उद्देश्य से दिल्ली का लगभग अंतिम प्रवास होगा। इसके बाद वो अपने जीवन की शेष शक्ति, उत्तराखंड में कांग्रेस को वापस सत्ता में लाने में लगाना चाहते हैं।
रावत के अनुसार, 2017 में उनके सम्पूर्ण नेतृत्व में ही उत्तराखंड में कांग्रेस की हार हुई। ऐसे में यदि कांग्रेस का नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई का प्रयास उन्हें ही करना चाहिए इसलिए अब वो पूरी तरह राज्य की राजनीति को समय देंगे। रावत के अनुसार, अब वो सामान्य कांग्रेसजन की तरह बिना किसी पद की आकांक्षा के पार्टी नेतृत्व की मदद करते रहेंगे।