पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती ने अपने पति और ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजपुर थाने में उनके खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने अभी इसे जांच में रखा है।
वही अंद्रीजा मंजरी ने एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर से भी मुलाकात की, इस दौरान एसएसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. बता दे की पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अंद्रीजा मंजरी सिंह की शादी 2017 में ओडिसा के पूर्व मुख्यमंत्री के पोते अर्केश सिंह से हुई थी। ओडिसा विधानसभा चुनाव के बाद अंद्रीजा और उनके पति देहरादून में रहे थे। वही राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है