टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना दी कि कोटियाडा के पास एक वाहन मारुति वैगनआर सं0- यूके-08ए एक्स-7695 अनियंन्त्रित होकर सडक से 120-130 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है जिसमें कुल 5 व्यक्ति (चालक व 4 महिलायें) सवार हैं, अनियंन्त्रित होकर सडक से 120-130 मीटर नीचे खाई में गिरी है ।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा उक्त समस्त वाहन सवार व्यक्तियों की दुर्घटना में मृत्यु होना बताया जा रहा है । सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी चमियाला उ0नि0 विनोद कुमार को आवश्यक कार्यवाही हेतु तथा थाना घनसाली से राहत बचाव कार्य हेतु अतिरिक्त पुलिस बल उ0नि0 कमल कुमार को मय फोर्स वाहनों के साथ राहत बचाव उपकरण सहित मौके पर रवाना किया । घनसाली फायर सर्विस को भी राहत बचाव कार्य हेतु मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया । दौराने कार्यवाही उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त दुर्घटना में 1.गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह उम्र- 63 वर्ष 2.बबली देवी पत्नी गबर सिंह उम्र- 59 वर्ष 3. तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह उम्र- 65 वर्ष 4. सोना देवी पत्नी सरोप सिंह उम्र- 55 वर्ष 5. उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह उम्र- 50 वर्ष, समस्त निवासीगण ग्राम होल्टा तोक नयेली पट्टी नैलचामी थाना घनसाली टिहरी गढवाल की मृत्यु हो चुकी है । जिनका शव वास्ते पोस्टमार्टम सीएचसी बेलेश्वर ले जाया जा रहा है । मौके पर राजस्व पुलिस टीम भी मौजूद रही । थाना हाजा से म0उ0नि0 बरसा रमोला को मय कर्मगण सीएचसी बेलेश्वर, के लिये रवाना किया गया है । पंचायतनामा मुर्तिब कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।