देहरादून मे यूकेडी ने नर्सेज भर्ती में बाहरी लोगों को शामिल करने के विरोध में चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही, उत्तराखंड के स्थायी निवासियों को ही नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग उठाई। यूकेडी ने चिकित्सा परिषद अध्यक्ष के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
दरअसल, नर्सेज भर्ती के 1,564 पदों पर अभिलेख सत्यापन से पहले ही सोशल मीडिया पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि समूह-ग भर्ती में स्थायी निवासी होना जरूरी है। उन्होंने मांग उठाई कि अभिलेख सत्यापन में सर्वप्रथम बाहरी मूल के सभी आवेदकों के स्थायी निवास प्रमाण पत्र की जांच शासन स्तर से कराई जाए। साथ ही प्रतिदिन कितने अभिलेख सत्यापित हुए और कितने रद किए गए, उनकी संख्या भी बताई जाए। विशन कंडारी ने कहा कि भर्ती भ्रष्टाचार रहित और पारदर्शी तरीके से हो सके, इसकी जिम्मेदारी भी चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ले।