उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में रहने वाले रक्षा नागरिकों सहित रक्षा पेंशनभोगियों की शिकायतों के निवारण के लिए 178वीं रक्षा पेंशन समाधान योजना (आरपीएसए) 22 और 23 जून 2023 को पिथौरागढ़ और चंपावत में आयोजित की गई थी। इसका आयोजन उत्तर भारत क्षेत्र के तत्वाधान में पंचशूल ब्रिगेड और पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज द्वारा किया गया था।
आरपीएसए का उद्घाटन ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान, स्टेशन कमांडर द्वारा 22 जून 2023 को पंचशूल सभागार, पिथौरागढ़ सैन्य स्टेशन में किया गया था। इस अवसर पर बोलते हुए, ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह आयोजन पेंशन और अन्य लाभों से संबंधित उनके व्यापक मुद्दों के समाधान के लिए पिथौरागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ईएसएम और वीर नारियों को एक समग्र मंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति श्रीमती रीना जोशी, आईएएस, डीएम पिथौरागढ़; श्री जे सी त्रिपाठी, आईडीएएस उप नियंत्रक; कर्नल सी बी पुन (सेवानिवृत्त) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और नागरिक प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । अपने संबोधन में, श्रीमती रीना जोशी आईएएस ने पूर्व सैनिकों द्वारा उनकी सक्रिय सेवा के दौरान प्रदान की गई सेवा के लिए समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आरपीएसए के संचालन के लिए पंचशूल ब्रिगेड और पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज द्वारा की गई पहल की भी सराहना की।
आरपीएसए ने पेंशन विसंगतियों के प्राप्त 400 प्रकरणों में से 230 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया। बाकी मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। दो दिनों तक चले इस आयोजन से 1500 से अधिक ईएसएम लाभान्वित हुए।