दिनांक 27.06.2023 को थाना कैंट पर थाना क्षेत्र में निवास करने वाली एक महिला ने उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद के साथ टपकेश्वर मंदिर के पास श्मशान घाट मे बलात्कार करने के संबंध में दिया जिस पर थाना कैंट में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 99/23 धारा 323 376 पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक विनीता चौहान के सुपुर्द की गई तथा उच्च अधिकारी गणों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई
उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना में सम्मिलित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध / नगर महोदय के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा अभियुक्त गणों के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई
जिस के क्रम में टीम द्वारा द्वारा सफल जांच करते हुए तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक28.6.23 को घटना में सम्मिलित अभियुक्त गण को नींबू वाला से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र गोविंद सिंह नेगी निवासी कौलागढ़ थाना कैंट उम्र 29 वर्ष तथा गौरव ठाकुर पुत्र सुनीत निवासी निवासी कौलागढ़ थाना केंट उम्र 39 वर्ष के तौर पर पहचान की गई