उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आगामी उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में आयुसीमा बढ़ाने की मांग की है, बेरोजगार संघ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछली बार जब उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि पुलिस कांस्टेबल की आगामी भर्ती में उम्र सीमा बढ़ा दी जाएगी, इसके साथ ही बेरोजगार संघ ने यूकेपीएससी द्वारा आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल कांस्टेबल के 1521 पदों में ज्वाइनिंग मिलने के बाद बची सीटों पर वेटिंग लिस्ट भी जारी करने की मांग की है, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि प्रदेश में 8 साल बाद उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती पिछले साल आई थी, लेकिन तमाम आंदोलन और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बावजूद भी उम्र सीमा नहीं बढ़ाई गई थी, लेकिन अब एक बार फिर 1500 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू होने जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2014 के बाद कई युवा ऐसे हैं जिन्होंने आजतक कभी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती दी ही नहीं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी उम्र जा चुकी थी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके प्रतिनिधिमंडल से कहा था कि इस बार पुलिस कांस्टेबल में उम्र सीमा बढ़ा दी जाएगी और युवाओं को मौका दिया जाएगा. उधर राम कंडवाल ने कहा कि लोक सेवा आयोग एई भर्ती के नकलचियों की लिस्ट भी जारी करे, क्योंकि आयोग ने एई भर्ती की एग्जाम डेट निकाल दी है लेकिन जिन नकलचियों के कारण ये भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी उनके नाम अब तक उजागर नहीं हुए हैं, उन्होंने मांग की अगर आयोग नकलचियों की लिस्ट जल्द जारी नहीं करता तो लोकसेवा आयोग का घेराव किया जाएगा.