कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर अनर्गल आरोप और दमनकारी फैसले से क्षुब्ध होकर आज देश व्यापी मौन सत्याग्रह की कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस, देहरादून के गांधी पार्क में राहुल गाँधी के समर्थन में मौन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं
धरने में भारी बारिश के बावजूद अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष, यशपाल आर्य जी केंद्रीय पर्यवेक्षक दीपिका पांडे जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, सहित प्रदेश के कई बड़े नेता इस धरने में मौजूद हैं
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सबको विदित ही है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किये गये भ्रश्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पर केन्द्र की मोदी सरकार उनके साहसी प्रयास को रोकने के लिए नये-नये षड़यंत्र रचकर उनको परेशान करने का काम कर रही है और उनकी लोकसभा की सदस्यता को समाप्त कर उन्होंने अपनी कुत्सित मंशा को जाहिर कर दिया है।
माहरा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश की एकता एवं अखण्डता को मजबूत करने, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, देश के गरीब, मजदूर, किसान भाईयों के हित में आवाज उठाते रहे हैं। इसके लिए राहुल गांधी जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ’’ मैं अपने देश की आवाज के लिए लड़ रहा हूूूॅ। वर्तमान में मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हॅू।’’ माहरा ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं के साथ-साथ देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भी खतरे के बादल मडरा रहे हैं केन्द्र सरकार पवित्र संविधान से भी छेड़-छाड़ करने में अमादा है, और राहुल गाँधी जब इसके लिए आवाज़ उठाने का काम कर रहे हैं तो केंद्र सरकार उनकी आवाज़ को दबाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं जिसके विरोध हम सभी कोंग्रेसीजन राहुल गाँधी के साथ कंधे से कन्धा मिला कर साथ खड़े हैं