थाना क्लीमेंटाउन को 112 के माध्यम से सूचना सूचना मिली की अशारोड़ी चौकी से आगे कांवड़ियों का एक ट्रैक्टर पलट गया है जिसमें काफी लोग घायल है इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी आशा रोड़ी मय पुलिस बल के मौके पर रवाना हुए तथा थाने को भी सूचित किया गया
थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन शिशुपाल राणा भी मय पुलिस बल के तुरंत मौके पर पहुंचे मौके पर कांवड़ियों की एक ट्रैक्टर ट्रॉली बीच सड़क पर पलटी हुई थी जिसमें लगभग 20-25 व्यक्ति थे जिसमें से काफी लोगों को चोटें आई थी जिनमें से 03 गंभीर व्यक्तियों को तत्काल मौके पर ही देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया तथा बाकी 08 घायलों को थाने के सरकारी वाहन एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से नजदीकी अस्पताल पावर लाइन मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया, वर्तमान में सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं तथा मौके पर तत्काल ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही उपस्थित लोगों की मदद से खड़ा कर यातायात सुचारू किया गया ट्रैक्टर चालक से दुर्घटना के संबंध में जानकारी की गई तो चालक द्वारा अवगत कराया गया अचानक नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है। घायल सभी व्यक्ति ग्राम ग्राम तिहरी रामगढ़ थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं