ग्लोबल टाइगर डे 29 जुलाई को इस बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मनाया जाएगा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की बैठक का भी आयोजन होगा।
इसमें राज्यवार बाघों की गणना (वर्ष 2022) के आंकड़े जारी किए जाएंगे, केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद शासन के निर्देश पर उत्तराखंड का वन महकमा बैठक की तैयारियों में जुट गया है।
देशभर में बाघों की संख्या वर्ष 2018 में 2967 के मुकाबले 3167 पाई गई थी। एनटीसीए की मुख्य बैठक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत रामनगर में आयोजित की जाएगी।
बैठक में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल, महानिदेशक वन चंद्रप्रकाश गोयल, करेंगे शिरकत
एनटीसीए की बैठक में जहां बाघों के संरक्षण के मुद्दों पर चिंतन-मनन किया जाएगा, बाघों के संरक्षण के लिए क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य को केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा।