वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एसटीएफ के निर्देशों पर राज्य के इनामी/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए stf की टीमे प्रयासरत है इसी क्रम में एसटीएफ टीम को टेक्निकल सर्विलांस एवं गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त राजीव पुत्र मान सिंह निवासी जगादरी जिला यमुनानगर जिसके द्वारा आर. के. कंस्ट्रेक्शन नाम की कम्पनी खोली गई थी तथा अपने साथी अनिल कुमार के साथ मिलकर ग्राम खमरिया में एक किसान से पेड़ो के कटान करने के नाम पर 22 लाख रूपयो की ठगी करी गई थी और पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था जिसपर पुलिस द्वारा 25000/- का इनाम घोषित किया गया था पुलिस को सूचना मिली कि वर्तमान में यह दिल्ली में छिपकर रहा रहा है
उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशन में एसटीएफ की एक टीम दिनांक 18/07/23 को दिल्ली के लिए रवाना हुई एवं लगातार तलाश करने लगी एस टी एफ टीम द्वारा सूचना एवं टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग से दबिश देकर दिनांक 19/07/2023 को वांछित अभियुक्त राजीव को दिल्ली के आज़ादपुर से गिरफ्तार किया गया