शासन ने पुलिस में चार एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दी हैं। अभिनव कुमार से प्रशासन की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें अभिसूचना और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। अमित सिन्हा से निदेशक सतर्कता और दूरसंचार हटाते हुए उन्हे प्रशासन सौंपा गया है।
वी मुरुगेशन से कानून व्यवस्था वापस लेते हुए निदेशक सतर्कता और दूरसंचार सौंपा गया है। एपी अंशुमान से अभिसूचना एवं सुरक्षा लेकर, अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। बीएसएफ से प्रतिनियुक्ति पर आए डीआईजी राजकुमार नेगी को आरटीसी ट्रेनिंग मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। नेगी को पिछले सप्ताह ही हरिद्वार एटीसी की जिम्मेदारी मिली थी।