उत्तराखंड क्रांति दल का होने वाले द्वि वार्षिक महाधिवेशन जो 24 व 25 जुलाई 2023 को गैरसैण में होना था जो कि अतिवृष्टि के कारण महाधिवेशन को स्थगित करते हुए माह नवंबर 2023 को गैरसैण में ही किया जाना हैं । दल की अति आवश्यक बैठक माननीय केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी की अध्यक्षता में 24-जुलाई 2023 को देहरादून में होनी हैं। जिसमें कि महाधिवेशन को लेकर समयावधि व कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा की जानी हैं।
विदित हैं कि कुछ पदाधिकारीगण दल के द्विवार्षिक महाधिवेशन को लेकर अनर्गल बयान व प्रेस के माध्यम से दल के निर्णय के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता हैं। इसी तरह से दल विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। दल की ओर से सख्त दिशा निर्देश दिया गया हैं। दल के निर्णय के खिलाफ कोई भी कार्यक्रम या महाधिवेशन करने का निर्णय अवैध माना जायेगा।