आपने अभी तक होमगार्ड के जवानों ट्रैफिक ड्यूटी, किसी सरकारी कार्यालय में तैनात देखा होगा पर होमगार्ड के जवान किसी की ज़िन्दगी भी बचाने का कार्य करते हैं, इसका जीवंत उदाहरण जिला सरकारी अस्पताल, गोपेश्वर में देखने को मिला जहाँ भर्ती एक महिला माहेश्वरी देवी उम्र 44 वर्ष ग्राम- चोपता को ऑपरेशन होते वक्त अधिक मात्रा में रक्त स्त्राव होने की वजह से उनके शरीर में ब्लड की कमी हो गई थी जिस वजह से उन्हें o+ ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी जिस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा उनकी जान बचाने हेतु उन्हें जल्द से जल्द ब्लड अरेंज करने को कहा गया किंतु उनके परिजनों में से किसी का भी ब्लड ग्रुप o+ नहीं होने के कारण उनके परिवारजन आम जन मानस से गुहार लगाने लगे.
सूचना गोपेश्वर थाने में तैनात होमगार्ड्स जवान द्वारा जिला कमांडेंट होमगार्ड्स चमोली श्री एस०के०साहू को दी गई जिस पर उन्होंने बिना देर किए हुए पता किया कि उनके कार्यालय में तैनात किस जवान का ब्लड ग्रुप भर्ती महिला के ग्रुप से मिलता है इसपर होमगार्ड् जवान अतुल सती जिनका ब्लड ग्रुप o+ था ने ज़िम्मेदारी उठाते हुए तुरंत अस्पताल पहुँच गए, मौके पर अतुल सती द्वारा जिला अस्पताल पहुंच कर माहेश्वरी देवी को ब्लड देकर उनकी जान बचाई गई।
भर्ती महिला के परिवारजनों द्वारा अतुल माहेश्वरी के इस अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जनपद चमोली के होमगार्डस की भूरी – भूरी प्रशंसा की|