देहरादून में डेंगू व मलेरिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है और इसी के चलते अस्पतालों में खून की भी बहुत कमी देखी जा रही है। इस सब के बीच अब कुछ संस्थाएं आगे आयी है जोकि रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्रित कर अस्पतालों को मुहैय्या करा रही है। दून के बालावाला में डेंगू व मलेरिया की लड़ाई से लड़ने के लिए टीम वारियर्स , न्यू संस्था व टीम एवोल्यूशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक की संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । कार्यक्रम में रक्तदाताओं को पेड़ भेंट कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की भी मांग की ।
टीम वारियर्स के संस्थापक शिवम बहुगुणा ने डेंगू को महामारी बताते हुए डेंगू से बचाव की सलाह दी साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की उन्होंने बताया कि टीम वारियर्स लंबे समय से रक्तदान शिविर का प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है ।
वहीं नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड के संस्थापक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने पर्यावरण बचाव व स्वच्छता की मांग की साथ ही ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की लोगो से अपील की । रक्तदान शिविर में एम्बुलेंस एसोसिएशन द्वारा दूर दराज से आने वाले रक्तदाता को लाने व छोंडने की सेवा दी ।