अंकित भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में कैंडल मार्च निकाला। जिसके क्रम में देहरादून कांग्रेस मुख्यालय से भी कैंडल मार्च निकालकर अंकित भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार अंकित भंडारी केस में ढिलाई बरत रही है, सरकार को बताना चाहिए कि आखिर वह वी आई पी कौन है, कांग्रेस का यह भी कहना है कि पेशी पर आए आरोपियों के हाव भाव को देखकर लगता है कि उन्हें जेल में सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं।
कांग्रेस संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उत्तराखंड में जिस तरह से महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं सरकार को चाहिए की कड़े कदम उठाए जिससे इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति ना हो।