- भाजपा मे पार्टी फोरम मे चेताने का विकल्प, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर रहे बचाव
भाजपा ने कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा अपने विधायक के कृत्य पर बचाव को अनुचित बताते हुए कहा कि भाजपा मे ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित को समय समय पर पार्टी नेताओं द्वारा उचित फोरम पर समझाया और चेताया जाता है, लेकिन कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तो अपने आरोपी एमएलए की निंदा करने का थोड़ा साहस भी नही कर पा रहे है।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए श्री भट्ट ने स्पष्ट किया कि विधानसभा अध्यक्ष सभी ब्यूरोक्रेट्स एवं अन्य अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निर्देशित कर चुकी हैं। फिर भी कहीं कोई समस्या आती है तो उचित फोरम पर मामला संज्ञान में लाया जा सकता है, लेकिन विधायक हो या अन्य जनप्रतिनिधि, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने, किसी के घर पर रात्रि में तोडफोड करने, अभद्र शब्दों के करने या भय का वातावरण पैदा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिस तरह के आडियो वीडियो सामने आ रहे हैं उसमे तो कॉलेज निदेशक शालीनता के साथ विधायक से बात कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी लगातार दबाब बनाने और परेशान करने के लिए उन्हे फोन पर फोन करने को किसी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होने कहा कि कानून अपना काम करेगा और हमे विश्वास है कि शासन प्रशासन जांच कर उचित कदम उठाएगा |
कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अन्य बड़े नेताओं के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब देते हुए श्री भट्ट ने कहा, जिस तरह निदेशक के फोन नहीं उठाने के एकतरफा बयान देकर, अपने विधायक की करतूत से बचने की कोशिश कॉंग्रेस के बड़े नेता कर रहे हैं वह उनकी पार्टी के अराजक चरित्र को दर्शाता है। अफसोस होता है कि लोकतन्त्र की दुहाई देते हुए मुहब्बत की दुकान चलाने का दावा करने वाली कॉंग्रेस को अपने विधायक की नफरत और हिंसात्मक भाषा नहीं सुनाई दी | उनका प्रदेश में एक भी नेता नहीं है जो इस कुकृत्य की खुलकर आलोचना करने की हिम्मत कर सके। उन्होने कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्धारा भाजपा नेताओं पर हुई कार्यवाही के सवाल का जबाब देते हुए कहा, हमारे यहाँ जब भी ऐसा प्रकरण आया उसकी सार्वजनिक आलोचना की गयी और संबन्धित व्यक्ति को चेताया भी गया | उन्होने चुनौती देते हुए कहा, कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष में थोड़ा भी साहस है तो वे अपने विधायक से सवाल जबाब तो दूर, आलोचना करने या उस कृत्य की चर्चा भी कर सके। उन्होने ज़ोर देते हुए कहा कि राज्य की जनता सब देख परख रही है और आने चुनावों में इनकी नकली मुहब्बत की दुकान के ऐसे नफरती सामानों को करार जबाब देने वाली है |
विधायक के कृत्य की आलोचना का साहस नही कर पा रहे कांग्रेस अध्यक्ष: भट्ट
RELATED ARTICLES