किसानों पीड़ितों और आपदा पीडितों को मुआवजा देने की मांग के साथ ही किसानों का बिजली पानी का बिल माफ किए जाने की मांग को लेकर आज सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी सीएम आवास कूच के लिए निकले। पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर हरीश रावत समेत कांग्रेसियों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई। इसके बाद हरीश रावत समेत गणेश गोदियाल बैरिकेट के ऊपर चढ गये। हरीश रावत ने कहा कि आज हरिद्वार से सैंकड़ों की संख्या में किसान सडे गन्नै लेकर सरकार का विरोध करने पहुंचे है् । धामी सरकार को होश मे आना होगा। हरीश रावत ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी किसानों की मांग नहीं मानी तो शहर जखम करेंगे।
यशपाल आर्य और किसान ने जमकर सरकार के प्रति नारआजगी जहिर की और सरकार और सरकार का दमन करने वाली सरकार बताया।