संघ के जनसंपर्क सचिव नितिन बुडाकोटी ने कहा कि हैरान करने की बात तो ये है कि ये विला सचिवालय में सम्पत्ति विभाग में कार्यरत एक व्यवस्था अधिकारी के बेटे का है, उससे भी बड़ी बात तो ये है कि ये विला नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा दिए गए अतिक्रमण के फैसले के दायरे में आता है, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश मे NH के सामने गरीब पहाडियों की दुकानों पर सरकार ने तुरंत बुलडोजर दाग दिया, लेकिन जब बड़े रसूखदार की बारी आती है तो प्रदेश सरकार का ये बुलडोजर रुक जाता है,
संघ के जनसंपर्क सचिव नितिन बुडाकोटी ने कहा कि हमने इसकी शिकायत जिलाधिकारी देहरादून सोनिका से भी की लेकिन अबतक कार्यवाही नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए एक होने चाइये. और अगर जल्द ऐसे सरकारी अधिकारी के अवैध विला पर कार्रवाई नहीं होती है तो बेरोजगार संघ गरीब जनता का बुलडोजर लेकर खुद विला में पहुच जाएगा, इसके साथ ही नैनीताल हाइकोर्ट में भी ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ जाया जाएगा.