शहर में आज जिलाधिकारी सोनिका द्वारा गठित डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में टीम द्वारा प्रचार सामाग्री वितरण, फॉगिंग, लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है।
अभियान के तहत समस्त वार्डों में फॉगिंग, जन जागरुकता आज के साथ ही अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है। वार्ड नम्बर 94 नत्थनपुर में टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया।
डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष जोशी ने सचिवालय पंहुचकर टीम के साथ सघन डेंगू उन्मूलन अभियान के तहत परिसर में स्थापित कार्यालयों में कूलर, गमले, टंकी, आदि को देखा इस दौरान सचिवालय में फॉगिंग भी कराई गई। इस दौरान उपस्थित सुरक्षा कार्मिकों एवं अन्य कार्मिकों को डेंगू से बचाव के हेतु जनजागरूक किया तथा पम्पलेट भी बांटे।