- कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने अपनी विधानसभा में कई क्षेत्रों में रामलीला मंचन में की शिरकत ,सभी से की भगवान राम के आदर्शो पर चलने की अपील
कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने अपनी सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मजखाली मंडल के तल्ला रियूनी और स्याही देवी मंडल के गवालाकोट में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम में शिरकत की।जहां उन्होंने इस दौरान सभी से भगवान श्री राम के जीवन व उनके आदर्शों से सीख लेते हुए एक बेहतर इंसान बनकर समाज के हित मे कार्य करने को कहा।
रेखा आर्या ने कहा कि हमें यूँ ही अपनी संस्कृति को बचाये रखने और उसकी समृद्धि के लिए कार्य करना चाहिए, आप सभी लोग यूँ ही भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करें। कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, उन्होंने जो मर्यादाएं स्थापित की है, उसे अपने जीवन में आधारित कर हमें अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए ताकि वह महान जीवन में एक बार फिर स्थापित हो सकें।