डीएवी महाविद्यालय देहरादून के छात्रसंघ चुनाव हेतु महानगर मन्त्री उज्ज्वल सेमवाल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अधिकृत प्रत्याशीयों की घोषणा किया गया।
उपाध्यक्ष पद पर करन घाघट, विश्विद्यालय प्रतिनिधि सोएब अहमद, कोषाध्यक्ष पद पर जागृति गुसाईं और सहसचिव के पद पर चंद्रशेखर के नाम घोषित किए गए, आपको बताते चले की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पूर्व में अध्यक्ष पद पर यशवंत पंवार और महासचिव पद के लिए सुमित कुमार का नाम घोषित किए गए थे।
प्रान्त संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं जो वर्षभर की सक्रियता व लोकप्रियता के कारण समाने कोई खड़ा नही दिख रहा हैं आज पदों पर घोषणा हुई हैं पूर्व में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर यशवंत सिंह पंवार, महासचिव पद पर सुमित कुमार घोषणा की गयी थी आज पैनल पूरा होगया हैं व सभी अधिकृत प्रत्याशी प्रचंड विजय प्राप्त करेंगे तथा सभी को शुभकामनाएं दी।