- देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती।
- हरीश रावत को सीने में भारीपन और घबराहट की हुई थी शिकायत
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत सुबह रामनगर हल्द्वानी के लिए निकले थे, लच्छीवाला के पास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें अपच, उल्टी सीने में भारीपन और घबराहट महसूस होने लगी, जिसके बाद उनके साथ मौजूद लोग तत्काल देहरादून के मैक्स अस्पताल लेकर पहुंचे.
हरीश रावत की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका तत्काल चेकअप किया और फिर उन्हें जरूरी टेस्ट कराने की सलाह दी और अस्पताल में भर्ती कर लिया। हरीश रावत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली वो भी अस्पताल पहुंचने लगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ उनका हालचाल जाना।
हरीश रावत की तबीयत फिलहाल ठीक बताई जा रही है डॉक्टरों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. वहीं अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का तांता लगना शुरू हो गया, आपको बताते चलें कि, करीब एक महीने पहले ही हरीश रावत एक सड़क हादसे का भी शिकार हो गए थे जिसमे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में वो बाल-बाल बचे थे, एक्सीडेंट के वक्त वो कार की आगे की सीट पर बैठे थे जिसके कारण उनको अंदरुनी चोटें आईं थी, एक्सीडेंट के बाद उन्हें जौली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दो दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.