- इन्वेस्टर समिट होगा देवभूमि के लिए लाभदायक, रजत जयंती तक राज्य को बनाएंगे औद्योगिक क्षेत्र
इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत व अभिनंदन किया।
अपने सेशन में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह बेहद ही खुशी की बात है कि राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया।कहा की मैं देवभूमि में आये सभी निवेशकों का स्वागत करती हूं साथ ही सभी को यह बात कहना चाहती हूं कि अगर हमारे निवेशक राज्य में निवेश करते है तो वह देवभूमि का आशीर्वाद व स्नेह अवश्य प्राप्त करेंगे।