फायर सर्विस यूनिट त्यूनी को निकट लोहा पुल त्यूनी मैं आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल हेतु प्रस्थान हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आग तीन मंजिला लकड़ी से निर्मित भवन में लगी थी। फायर सर्विस यूनिट द्वारा फायर टेंडर से पंपिंग कर होज रील एवं होज पाइप की सहायता से आग को बुझाना शुरू किया।
वाहनों में पानी समाप्त होने पर लगभग 10 किलोमीटर दूर मझोक से फायर टेंडरों में पानी भरकर पुनः आग को बुझाना शुरू किया गया । 02 फायर टेंडरों में पानी भरे जाने के पश्चात अग्निशमन यूनिट त्यूनी द्वारा फायर टेंडर में पानी भरने जाते समय स्थानीय लोगों द्वारा रोका गया। आग की सूचना प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बड़कोट द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून को दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बड़कोट को फायर सर्विस यूनिट मोरी एवं पुरोला से अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना करने एवं स्वयं भी घटनास्थल हेतु प्रस्थान करने हेतु कहा गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून द्वारा फायर स्टेशन विकासनगर प्रभारी को भी आग की सूचना पर अग्निशमन वाहन घटनास्थल भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त भवन में 3 बच्चे सो रहे थे जोकि भवन में फंसे हैं। घटनास्थल के आसपास अग्निशमन वाहनों हेतु जल संसाधन उपलब्ध ना होने के कारण अग्निशमन वाहनों द्वारा लगभग 10 किलोमीटर दूर मझोक से वाहनों में पानी भरा जा रहा था।
मौके पर फायर सर्विस यूनिट मोरी एवं रोहड़ू हिमाचल प्रदेश की फायर सर्विस यूनिट पहुंच चुकी है जिनके द्वारा आग को बुझाया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि आग संभवत एलपीजी गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण लगी है।