फ़िल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में एंट्री करने और फ़िल्म ग़दर में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल पर उनकी आगामी फ़िल्म 2 की रिलीज़ से पहले मुसीबतों का पहाड़ आ खड़ा हुआ है और एक्ट्रेस कानूनी पचड़े में फंसती हुई दिखाई दे रही हैं।
एक पुराने केस को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। अमीषा पटेल से जुड़ा ये पूरा मामला चेक बाउंस और धोखाधड़ी का है।
अमीषा क़ुछ समय पहले भी इस केस को लेकर सुर्खियों में रहीं थीं, लेकिन अब बात क़ुछ ज़्यादा ही बढ़ती दिख रही है, दरअसल गुरुवार को कोर्ट ने एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।
अमीषा पटेल पर इस मामले में लगभग ढाई करोड़ का गबन करने का आरोप है। रांची जिले के हरमू निवासी अजय कुमार सिंह ने अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।
कोर्ट की तारीख के बावजूद अमीषा और उनके वकील कोर्ट नहीं पहुंचे तो अभिनेत्री के इस रवैये पर कोर्ट ने अपनी नाराजगी जताई और वारंट जारी कर दिए, केस की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। देखने वाली बात है कि क्या वारंट जारी होने के बाद अमीषा इस बार कोर्ट पहुंचती हैं या नहीं यह तो आने वाली 15 तारीख़ ही बताएगी।