उन्होंने बताया भारत में पहली बार देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक सैंण गांव जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक में पशुपति नाथ के मंदिर का निर्माण किया जायेगा। जो पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास काठमाडू नेपाल संस्था को मंदिर निर्माण की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने मंत्री गणेश जोशी को यह भी अवगत कराया कि संस्था द्वारा गोद लिए गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंणा में विकास कार्य लगभग 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है और 08 दिसंबर 2023 को जनरल बिपिन रावत की पुण्य तिथि पर गांव का लोकार्पण किया जाएगा।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों प्रसंशा की निश्चित ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनने जा रहे मंदिर के निर्माण पूर्ण होने पर नेपाल और भारत के रोटी बेटी के रिश्ते और मजबूत होंगे।। इस अवसर पर निवृत्ति यादव द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को भगवान पशुपति नाथ ( काठमांडू) जी का प्रसाद एवं रुद्राक्ष की माला भी भेंट की।