देहरादून में हुआ देर रात ओएनजीसी चौक कौलागढ़ रोड पर थाना कैंट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे एक इन्नोवा कार एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई, टक्कर इतनी भीषण थी की कार सवार 7 में से छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया एक घायल को गंभीर अवस्था में सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 2 बजे बल्लुपुर चौक की तरफ से आ रही एक इन्नोवा कार सड़क पर खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गयी, तेजी में टकराई कर के परखच्चे उड़ गए, जिससे कर सवार छह लोगों ने मौके पर तोड़ दिया। मृतकों में तीन लड़के और तीन लड़कियां बताई जा रही हैं।
पुलिस ने सभी के शवों को मोर्चरी भिजवाया, एस एच ओ कैंट ने बताया की हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
एक इनोवा कार में थे 7 लोग सवार,
कार एक कंटेनर ट्रक से टकराई
हादसे ने 6 लोगों (3 महिला,3 पुरुष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई,
एक घायल को सिनर्जी हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया,