प्रात: समय करीब: 04ः30 बजे थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि धूलकोट के जंगल में एक डम्पर संख्या यू0के0-07-सीबी-2860 अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से टकरा गया है, जिसमें डम्पर चालक और परिचालक की मौके पर ही मृत्यू हो गयी। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल् मौके पर पहुंचा तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से दोनो शवों को बाहर निकाला गया।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त डम्पर प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत धर्मकांटे से रेता बजरी की तौल कराकर सेलाकुई की ओर जा रहा था, इस दौरान धूलकोट के जंगल में उक्त वाहन अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गया। पुलिस द्वारा दोनो शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मॉर्चरी में रखवाया गया है। घटना के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
मृतकों की पहचान इन्तेजार पुत्र अली अहमद निवासी ग्रा0 हसनपुर थाना सहसपुर उम्र 27 वर्ष और दिलशाद पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई