देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव ड्राइंग रूम से मिला। घर का सारा सामान व्यवस्थित था। लिहाजा, पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है। महिला का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। बता दे की घटना प्रेमनगर के विंग नंबर-एक की है। यहां संकरी गली में 11 नंबर वाले मकान में मंजीत कौर (78 वर्ष) अकेली रहती थीं। वे एफआरआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुकी हैं और उनका तलाक हो चुका था। उनकी बेटी बलविंदर कौर दिल्ली और इंदरप्रीत कौर फरीदाबाद में रहती हैं। इंदरप्रीत रोजाना मां को फोन करती थीं। बुधवार को फोन किया तो मां ने नहीं उठाया। इस पर इंदरप्रीत ने पड़ोसी को फोन किया।
पड़ोसी ने मौके पर जाकर देखा तो ड्राइंग रूम में खून से लथपथ मंजीत कौर औंधे मुंह पड़ी थी। इधर, एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।