दून पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का खुलासा किया है। एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस माह कि 12 तारीख को एफआरआई से रिटायर 78 वर्षीय मंजीत कौर घर पर मृत अवस्था में मिली थीं। उनका गला चाकू से रेता गया था। वे घर पर अकेली रहती थीं।
मामले के खुलासे के लिए छह पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसने सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि एक संदिग्ध युवक मृतका के घर में गया था जिसके बाद पुलिस ने जानकारी एकत्रित करने के बाद पंकज शर्मा उर्फ बंटी को प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उसने मंजीत कौर से रुपए उधार मांगे थे, लेकिन महिला ने उसे उधार देने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके बाद उसने महिला की हत्या कर दी, फिल्हाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है