कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा में शहीद कैप्टन बहादुर इंटर कॉलेज, सलौंज पहुंची जहां विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा लगाई गई यह प्रदर्शनी बेहद ही सुंदर रही।साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर पर विद्यालय द्वारा प्रकाशित “ज्ञान दर्पण” पत्रिका का विमोचन किया।इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं।
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करने और उस लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा,साथ ही छात्रों को सम्मानित भी किया।मंत्री रेखा आर्या ने छात्रों से कहा कि दुनिया ने हमसे जीना और जीवन जीने की कला को सीखा है। अब जरूरत है कि हमारे बच्चे अपने इस ज्ञान को सीखे और टीवी नवाचार से दुनिया को जीने की कला सिखाए।
उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि बच्चे जीवन की चुनौतियों को समझे,उनके समाधान के लिए टीम वर्क से रास्ते बनाए और सकारात्मक सोच रखकर अपने साथियों को प्रोत्साहित करे। कहा कि जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसके लिए कार्य करना चाहिए।वही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्कूल से सम्बंधित जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में लाई गई है उनका जल्द निस्तारण किया जाएगा।