उत्तराखंड भाजपा ने आज अपने वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री दिवंगत चंदन राम दास को प्रदेश मुख्यालय देहरादून सहित सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
भाजपा मुख्यालय देहरादून में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दुखी और स्तब्ध कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वर्गीय रामदास के अधूरे कामों और उनके जनता से किये वादों को पूरा करेगी और हम सबको उनके विचारों एवं सिद्धान्तों को अपने राजनैतिक जीवन मे आगे बढ़ाना है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंदन रामदास जी का शांत, सौम्य, विशाल व्यक्तित्व और उनका समाज, क्षेत्र और विशेषकर उत्तराखंड के लिए योगदान बेहद अनुकरणीय है ।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और सांगठनिक कार्यों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता राजनैतिक जीवन वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है ।