उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ऋषिकेश के स्थानीय युवक की हथपाई कहासुनी हो गयी जिस पर कैबिनेट मंत्री और उनके गनर ने उक्त युवक की पिटाई कर डाली, यह वाकया आज सुबह का बताया जा रहा है जब कैबिनेट मंत्री अपने सरकारी वहां से कही जा रहे थे तो उनकी गाडी से एक युवक अपनी एक्टिवा के साथ टकरा गया, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार उस युवक ने अपनी गलती स्वीकारने के बजाए गाली गलौच शुरू कर दी तथा धमकी भी देने लगा और एकदम से उन्हें मारने के लिए झपटा जिसके कारण उनके कुर्ते की जेब भी फट गयी।
उनके गनर ने उन्हें बचाने के लिए उसके साथ हाथापाई की और उनके गनर की वर्दी भी फट गयी, उक्त घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर मार पिटाई में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उनके गनर और एक अन्य व्यक्ति द्वारा एक व्यक्ति के साथ हाथपाई की जा रही है बताया जा रहा है जिस युवक के साथ मार पिटाई की जा रही है उसका नाम सुरेंद्र सिंह नेगी है और वह ऋषिकेश के शिवजी नगर का निवासी है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया की उक्त व्यक्ति के खिलाफ उनके गनर द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।