बीते 2 मई को आवास विकास निवासी राजकोर ने कोतवाली में सूचना दी कि 1 मई को महिला आयोग की उपाध्यक्षा सायरा बानो को एक संदिग्ध अवस्था में नाबालिक गर्भवती किशोरी सीपी गई सायरा बानो ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज को अवगत कराया जिस पर कुमाऊं रेंज में तुरंत काशीपुर पुलिस से संपर्क कर मामले का पटाक्षेप करने का निर्देश दिए हरकत में आई पुलिस ने उक्त किशोरी से पूछताछ की आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए बताया कि शकील, सलीम, और विजय ड्राइवर के द्वारा उसे काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर लाए और गुड़िया पत्नी रेहान फरीदा और पूजा निवासी गड्ढा कॉलोनी थाना काशीपुर के यहां बेच दिया जिसके बाद यह लोग पीड़िता को तरह तरह से प्रताड़ित करने लगे और पीड़िता से जिस्मफरोशी का धंधा कराने लगे विरोध करने पर उक्त किशोरी को ज्योति पत्नी रवि निवासी होटल क्रिस्टल चंडीगढ़ को बेच दिया गया इसके द्वारा नशे का इंजेक्शन देकर जिस्मफरोशी का धंधा करा रहे थे पुलिस ने अरकान उर्फ रेहान निवासी गड्ढा कॉलोनी और गुड़िया उर्फ रुकसाना को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है पुलिस अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।