थाना कैंट को थाना क्षेत्र के गढ़ी कैंट में बम पडे होने की सूचना थाना मिली। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कैंट मय एसएसआई के मौके पर पहुंचे तो नींबूवाला के पास एक गली में उक्त बम पड़ा हुआ मिला। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा तत्काल बम डिस्पोजल टीम को मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय को भी इस संबंध में सूचना दी गई।
कुछ समय बाद बम डिस्पोजल प्रभारी निरीक्षक मुकेश दास मय टीम के मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते द्वारा बम का निरीक्षण किया गया तो उक्त बम UXO होना पाया गया, आसपास से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि समय-समय पर आर्मी द्वारा उक्त उक्त क्षेत्र के अंतर्गत रिहर्सल की कार्रवाई भी की जाती है, उक्त UXO का प्रयोग रात्रि फायरिंग में रोशनी के लिए किया जाता है। बम डिस्पोजल टीम द्वारा उक्त UXO का डिस्पोजल कर दिया गया है।