- गैंग द्वारा विभिन्न प्रान्तों में कई संगीन घटनाओं को दिया गया था अंजाम
- गैंग लीडर सुबोध व उसके सहयोगी गैंगो पर विभिन्न राज्यों में संगीन धाराओ में लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत
- महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अभियुक्त सुबोध को पुलिस कस्टडी में लाया गया है लातूर, दून पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त से लातूर में की जा रही है पूछताछ
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राजधानी देहरादून के राजपुर रोड रिलायन्स ज्वैलरी शोरूम में हुई 14 करोड रुपये मूल्य की ज्वैलरी लूट की घटना में दून पुलिस की टीमें उक्त गैंग की गिरफ्तारी के और करीब पहुँच गयी है। पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल बिहार के सुबोध गैंग के मुख्य सरगना सुबोध की पूरी आपराधिक कुंडली खंगाल ली है व उक्त गैंग द्वारा जिन जिन राज्यो में लूट की घटना को अंजाम दिया है उसकी जानकारी भी कर ली है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट का खुलासा करने के लिए उनकी चार पुलिस टीम अभियुक्तो को लगातार ट्रेस करते हुए व उनके पिछले आपराधिक रिकार्ड्स व लिंक्स को खंगालते हुए उनके द्वारा पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में की गयी लूट के विषय मे जानकारी जुटाने में सफलता पाई है। पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना में शामिल सुबोध गैंग का मुखिया बिहार के जेल में पहले से बंद है, जिसके द्वारा जेल से ही उक्त पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उसके द्वारा जेल में बंद रहने के दौरान ही अपने सहयोगी गैंग से संपर्क में रहने की जानकारी हुई है। गैंग के सरगना सुबोध कुमार उर्फ छोटू उर्फ दिलीप सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह निवासी -चिश्तीपुर चंडी थाना चंडी जिला नालंदा को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लातूर लाया गया है, जहां दून पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त सुबोध से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुबोध की कुंडली खंगालने पर उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी हुई है। अभियुक्त सुबोध के खिलाफ छत्तीसगढ़ रायपुर में दो मुकदमे धारा 396 आईपीसी, 325/27 आर्म्स एक्ट, धारा 395 आईपीसी, महाराष्ट्र के नागपुर में मन्नपुरम में 29 किलो सोना लूट,पश्चिम बंगाल में मन्नपुरम में 21.750 किलो सोना लूट,लगभग 56 किलो सोना लूट,आर्म्स एक्ट,जयपुर के राजस्थान में मुथुट फाईनेंस में 26-27 लाख की लूट।इसके साथ ही पटना में धारा 25 ( 1-ए) / 25 (1-बी) / 26/35 आर्म्स एक्ट ,धारा 353,307,427,341 आईपीसी भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) /26/27/ 35, आईपीसी धारा 412,468,471,420,34, 27 आर्म्स एक्ट, 52 प्रिजनर एक्ट, कलकत्ता में आई०ओ०बी० बैंक 18-19 लाख लूट, भिवाड़ी ,राजस्थान में एक्सीस बैंक लूट मे 90 लाख नगद एवं 25-30 लाख सोना लूट, उदयपुर राजस्थान में मन्नपुरम गोल्ड, सोना 24 किलो० एवं नगद 11 लाख,कटनी मध्य प्रदेश में मन्नपुरम गोल्ड, सोना- 16 किलो० एवं नगद – 05 लाख में आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सुबोध गैंग द्वारा पूरी प्लानिंग् के साथ अन्य राज्यों में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे अभियुक्तो द्वारा पश्चिमी बंगाल के पुरूलिया में 02 ज्वैलरी शोरूम में 08 करोड रू0 के आभूषणों की लूट, रायगंज में रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ो के आभूषणों की लूट, हुगली में 15 सितम्बर 2022 को 10 करोड रू0 मूल्य के 20 किलो सोने की लूट,आसनसोल में 2020 में 20 जनवरी को गणपति ज्वैलर्स में में 05 करोड़ कीमत की ज्वैलरी की लूट, बडानगर में मन्नपुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के 22 किलो सोने की लूट,आसनसोल में ही 2017 को 23 दिसंबर को मुथूट फाइनेंस में 14 करोड़ कीमत के 27 किलो सोने की लूट।
महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में इसी वर्ष 4 जून को 14 करोड के आभूषणों की लूट, लातूर में ज्वैलरी शोरूम में लूट का प्रयास,नागपुर में मन्नूपुरम गोल्ड में 15 करोड कीमत के लगभग 29 किलो सोने की लूट। बिहार के पटना में पंचवटी ज्वैलर्स मे 2019 की 5 जून को 5 करोड रू0 कीमत की ज्वैलरी की लूट, इसी वर्ष 25अप्रैल को धनबाद में फाइनेंस कम्पनी में लूट का प्रयास। मध्य प्रदेश के कटनी में 2022 में 26 नवंबर को मन्नूपुरम गोल्ड में 08 करोड कीमत के 16 किलो सोने व 05 लाख नगदी की लूट। राजस्थान के प्रतापनगर, उदयपुर में 2022 की 29 अगस्त को मन्नूपुरम गोल्ड में 12 करोड कीमत के 24 किलो सोने व 11 लाख नगदी की लूट,भिवाडी में एक्सिस बैंक में 90 लाख नगदी व 30 लाख कीमत के सोने की लूट, मानसरोवर में मुथुट फाइनेंस में 27 लाख की लूट।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस जांच में उक्त गैंग द्वारा
बिहार सहित अन्य राज्यों में इसी प्रकार की 20 से अधिक अन्य लूट व डकैती की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिए जाने की जानकारी हुई है।