राजधानी देहरादून में डेंगू के डंक का कहर जारी है। अभी तक डेंगू के कुल 32 मामले सामने आ चुके हैं, 170 मरीजों के सैंपल लिए गए है वही 9 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डीएम सोनिका ने नगर निगम को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी तौर पर साफ-सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया आदि के लिए नगर निगम और सीएमओ स्तर पर क्यूआरटी का गठन किया गया है साथ ही आईसीडीएस के साथ लगातार बैठके की जा रही है और जैसे ही कोई केस डेंगू का पाया जाता है तुरंत क्षेत्र के सुपरवाईजर, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है और वे दवाई आदि वितरित करने के साथ ही फोगिंग एवम लार्वा को समाप्त करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव आदि करते है।
इसके अलावा यदि किसी घर मे मच्छर,मलेरिया या डेंगू के लार्वा पाए जाते है तो निगम की टीम उस भवन स्वामी का चालान भी। करती है।