एक साधारण समारोह में जीओसी ने प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के लिए चयनित छह लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। हमारे पूर्व सैनिकों को उनकी दूसरी पारी के लिए सशक्त बनाने और हमारे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं और उनके आश्रितों को रखने की जिम्मेदारी उठाने के लिए बीमा कंपनी ने सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन के साथ एक समझौता किया है। भविष्य मे आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा ऐसी कई और नियुक्तियां करने की प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड उप क्षेत्र के तत्वावधान में आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन ने 17 अप्रैल 23 को ‘रोजगार मेला’ आयोजित किया था और दून सैनिक संस्थान (डीएसआई), देहरादून के परिसर में कई निजी उद्योगों को आमंत्रित किया था। भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को विभिन्न कार्य भूमिकाओं में नौकरी के अवसर दिलवाने मे इस आयोजन की बहुत बड़ी भूमिका रही।