दिनांक 15/16-04-2023 को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, उ0नि0 कुसुम पुरोहित तथा चालक का0 सुनील कुमार के रात्रि में द्वारिका स्टोर ई0सी0 रोड पर चैकिंग कर रहे थे कि करीब 01.10 बजे एक वाहन स्कूटी सं0- UK07DE-0327 को जिसमें एक लड़का व एक लड़की सवार थे, जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना था व बहुत तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए क्रॉस रोड तिराहे की तरफ आ रहे थे, संदिग्ध प्रतीत होने पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा दोनों को चैकिंग/पूछताछ हेतु उनको रुकने का इशारा किया तो स्कूटी के चालक ने स्कूटी को नहीं रोका और स्कूटी को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला की ओर ऊपर चढ़ाते हुए टक्कर मार दी, प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसे पकड़ने की कोशिश की तो वाहन में पीछे बैठी लड़की द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को धक्का देकर स्कूटी चालक को स्कूटी को भगाने के लिए कहा और प्रभारी निरीक्षक को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गये जिससे स्कूटी चालक का संतुलन बिगड़ गया व स्कूटी चालक व स्कूटी पर पीछे बैठ लड़की सड़क किनारे नाली में गिर पड़े जिसमें उनको हल्की चोटें आयीं।
उक्त घटना से प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के दाहिने हाथ व बांये घुटने में काफी चोटें आयीं जिस पर उनका मेडिकल करवाया गया। स्कूटी सवार लड़का तथा लड़की को मौके से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस द्वारा जब दोनों से उनका नाम पता पूछा गया तो लगातार अपना अपना नाम बदल-बदल कर बताया जा रहा था जिस पर सख्ती से पूछने पर स्कूटी चालक द्वारा अपना नाम वंशदीप थापा पुत्र अमर थापा निवासी- अनारवाला, जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष व युवती द्वारा अपना नाम आशिमा चौधरी पुत्री श्री शिव शंकर चौधरी निवासी- अनारवाला, जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष बताया। दोनों को धारा 41 सीआरपीसी का पालन करते हुए दोनों को उनके जुर्म धारा 186/279/332/336/353 अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 73/2023 पंजीकृत किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिनको न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून भेजा गया।