श्री केदारनाथ जी धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल 2023 को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पैदल यात्रा के साथ-साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम आ जा सकते हैं।
हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस वर्ष की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग हेतु IRCTC को अधिकृत किया गया है।
हेली सेवा बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट- https://heliyatra.irctc.co.in है।
हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट इत्यादि पर पंजीकरण इत्यादि का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं।
इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर की जाने वाली होटल बुकिंग इत्यादि भी सोच समझ कर करें।
- #kedarnathyatra #UttarakhandPolice